Crime : MPSC टॉपर दर्शना पवार की मौत की गुत्थी उलझी, PM रिपोर्ट आते ही घर में ताला लगा दोस्त भागा
पुणे। महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन जैसी कठिन परीक्षा में तीसरा रैंक लाकर अहमदनगर की रहने वाली दर्शना पवार अधिकारी बनी. पुणे में पढ़ाई कर एमपीएससी की परीक्षा में अव्वल आने की वजह से मिले सम्मान में दिए गए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद वो अचानक गायब हो गई. फिर उसका शव राजगढ़ में बुरी हालत में मिला. उसके शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शुरू से ही संदिग्ध मानी जा रही इस मौत को लेकर अब यह बात साफ हो गई है कि यह मौत नहीं हत्या है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दर्शना के सर और शरीर के अन्य हिस्सों में जख्मों के निशान हैं. वेल्हे पुलिस स्टेशन में अनजान शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. दर्शना अहमदनगर जिले के कोपरगांव की रहने वाली थी. आठ दिनों से गायब थी. उसके परिवारवालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.एमपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद उसे वन विभाग में अधिकारी के तौर पर नियुक्त होने वाली था.
दोस्त राहुल हांडोरे पर शक, घर पर ताला डालकर गायब
अपने सम्मान में दिए गए कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दर्शना अपने दोस्त राहुल हांडोरे के साथ ट्रेकिंग के लिए गई. जांच के दौरान दर्शना और राहुल ट्रेकिंग के लिए साथ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वापस लौटते वक्त राहुल अकेला दिखाई दे रहा है. इस वजह से राहुल पर शक की सूई घूम गई है. लेकिन राहुल के घर पर ताला लगा है और वो गायब है. पुलिस को अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उसका मोबाइल स्विच्ड ऑफ है. वह महाराष्ट्र में नहीं है. किसी और राज्य में मौजूद है. राहुल का मोबाइल ऑन होगा, तब उसका लोकेशन ट्रेस किया जा सकेगा.
कौन है राहुल हांडोरे?
राहुल हांडोरे नासिक के सिन्नर तहसील के शाह गांव का रहने वाला है. उसने बीएससी तक की पढ़ाई की है. वह भी पुणे में रहकर एमपीएससी की तैयारी कर रहा था. दर्शना और राहुल के बीच दोस्ती पुणे में ही हुई थी. पिछले कई महीनों से दोनों एक दूसरे को जानते थे. दोनों साथ-साथ ट्रेकिंग के लिए गए थे. यह घटना 9 जून की है. इसके बाद ही दर्शना का शव बरामद हुआ था.