CG – बस्तर में जीरो से हीरो बनेगी भाजपा और BJP की सरकार बनेगी : गिरिराज सिंह
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे से लौटे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बस्तर की स्थिति बताई. उन्होंने कहा, जीरो से हीरो बनना ही लोकतंत्र की खासियत है. जीरो से हीरो भाजपा होगा और भाजपा की सरकार बनेगी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, जिस कांग्रेस पार्टी ने पूरी जिंदगी राम को गाली देने का काम किया, आज वो कह रहे कौशिल्या हमारी बहन है. राम मेरे भांजा है, एक मामा-भांजा कंस और श्री कृष्ण भी थे.
धर्मांतरण पर दिए मुख्यमंत्री के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, यहां की कांग्रेस पार्टी की सरकार डपोर शंखिय है. 1-1 पाप का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हिंदुओं के साथ चर्चाओं में जाकर गपशप करना, उग्रवादियों से सांठगांठ करना, इसी के सहारे नैया पार कराने की कोशिश कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर कहा, फोटो सेशन के सिवा कुछ नहीं है. बिहार में लालू जी उसके मुख्य किरदार है. आजकल वह कुआरों की शादी करवा रहे हैं. साइकोलॉजिकल फोटो सेशन है. नीतीश कुमार, ममता बैनर्जी, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश को फायदा होगा, अगर है हिम्मत तो नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई एक खड़े हो. क्या बोलेंगे नरेंद्र मोदी के खिलाफ, इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. डरे और सहमे हुए लोग हैं.