December 26, 2024

CG – दर्दनाक हादसा : शिक्षिका की बेटी की मौत; स्कार्पियो और ट्रक में जोरदार टक्कर, पति सहित तीन की हालत गंभीर

ACCIDENT-031

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। जहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी। जबकि पिता सहित तीन लोग घायल हो गये।जिन्हें नगरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक और बच्ची को गंभीर हालत में धमतरी रेफर किया गया है। हादसा सिहावा थाना सिहावा,घटुला मार्ग पर पाईकभाठा के पास की बताई जा रही है। जहाँ तेज रफ्तार स्कार्पियो और ट्रक में भीषण भिडंत हुआ है। जिसके बाद स्कार्पियो के सामने हिस्से का परखच्चे उड़ गया।

जानकारी के मुताबिक छिपलीपारा,सोनामगर निवासी दुलेश्वर साहू स्कार्पियो में सवार होकर पत्नी और बच्चों संग विश्रामपुरी इलाके गये थे। पत्नी शिक्षिका है जिसका पोस्टिंग बस्तर के विश्रामपुरी क्षेत्र में है। और कल यानी 26 जून से नये शिक्षा सत्र की शुरुवात होनी है। लिहाजा पत्नी को छोड़कर पति दुलेश्वर साहू,तीन बच्चियों संग वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान सिहावा,घठूला मार्ग पर पाईकभाठा के पास ये स्कार्पियो और ट्रक में जोरदार भिडंत हो गयी। इस हादसे में एक बच्ची की मौत होने की खबर है। जबकि पिता सहित तीन घायल बताए जा रहे है।

वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा – तफरी का माहौल था,और लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वहीं सूचना पर सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर सहित टीम मौके। पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

error: Content is protected !!