January 5, 2025

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में मुख्यमंत्री घायल, बाएं कंधे, कमर और पैर में चोट, चलने में तकलीफ…

23

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में घायल हो गई हैं. उनके बाएं कंधे, कमर और पैर में चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है. जहां स्टाफ नर्स उनका साथ देती नजर आईं. अस्पताल में डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.

खराब मौसम के कारण मंगलवार दोपहर हेलीकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी के क्रिन्ति में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए बागडोगरा जा रही थीं. इस दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया.

ममता EC-145 हेलीकॉप्टर में सवार थीं

डीजीसीए ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हेलिगो चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के ईसी-145 हेलीकॉप्टर में सवार थीं. बागडोगरा में भारी बारिश और कम बादल छाए रहने के कारण हेलिकॉप्टर को सेवोक की ओर मोड़ दिया गया.

वहां सेना का हेलीकॉप्टर बेस है. वहां लैंडिंग हुई. यह एक एहतियाती लैंडिंग थी. इसके बाद ममता बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट तक गईं. ममता बनर्जी के कंधे और पीठ में तेज दर्द हुआ. जब उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया तो ममता ने उनका कंधा पकड़ लिया. उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी.

error: Content is protected !!