Share Market Today 29 April 2020: शेयर बाजार में आज भी तेजी, NSE 9400 पार
मुंबई। कोरोना वायरस से जूझती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज दे सकती है। इस उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। बुधवार को सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 290 अंकों की तेजी के साथ 32,405 पर रहा, वहीं निफ्टी में 81 अंकों की बढ़त रही और यहां 9461 के स्तर पर ट्रेडिंग हुई। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 371.44 अंक (1.17 प्रतिशत) तेजी के साथ 32,114.52 पर रहा था और निफ्टी 98.60 अंक (1.06 प्रतिशत) बढ़त लेकर 9,380.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
मंगलवार को रिजर्व बैंक की तरफ से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री को 50,000 करोड़ रुपये का नकदी समर्थन दिए जाने के कारण फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का जोर रहा। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 15 प्रतिशत उछाल के साथ इंडसइंड बैंक सबसे शानदार शेयर रहा था। बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर में भी तेजी दर्ज की गई। दूसरी तरफ सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एचसीएल टेक और भारत एयरटेल के शेयर बिकवाली के दबाव में रहे थे।
जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘ग्लोबल मार्केट के रुझान के अनुरूप बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी रही। फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों की इसमें अग्रणी भूमिका रही। वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज को लेकर उम्मीद बढ़ी है, इससे बाजार को समर्थन मिला। किसी खास शेयर में उस कंपनी के नतीजों और प्रबंधन की बयान के आधार पर प्रतिक्रिया देखी गई।’दूसरी ओर, रुपया भी डॉलर के मुकाबले सात पैसे मजबूत होकर प्रति डॉलर 76.18 के स्तर पर बंद हुआ था।