December 24, 2024

Rajya Sabha Election : सौरव गांगुली होंगे BJP के राज्यसभा के कैंडिडेट! मिथुन चक्रवर्ती भी हैं प्रबल दावेदार

saurbh mithun2

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सात राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान है. सात सीटों में भाजपा के खाते में एक सीट जानी तय है. इस एक सीट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली या भाजपा नेता सह फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को उम्मीदवार बनाये जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल भाजपा की ओर से केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई सूची में सौरव गांगुली और मिथुन चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं.

इस राज्यसभा की एक सीट के लिए बंगाल बीजेपी की ओर से दो अलग-अलग लिस्ट दिल्ली भेजी गई हैं. एक सूची भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने और दूसरी राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भेजी है. मालूम हो कि शुभेंदु अधिकारी द्वारा भेजी गई सूची में सौरव गांगुली का नाम है. इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के अलावा पूर्व राज्यसभा सांसद और मौजूदा बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी शामिल हैं.

error: Content is protected !!