December 26, 2024

CG : दो मौत; फोर लेन पर दो ट्रेलरों में आमने सामने की सीधी भिड़ंत, दोनों ट्रेलर चालकों की मौके पर मौत

two_trailer_accident

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार की तड़के सुबह दो ट्रेलर की सीधी टक्कर में दोनों ट्रेलर चालक की मौत हो गई। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली बिलासपुर मुख्य मार्ग पर पाली बुडबुड खदान गेट के समीप आज तड़के सुबह दो ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गई। जिससे ट्रेलर के दोनों चालक केबिन में ही फंस गए।

आनन- फानन में पाली पुलिस को सूचना दी गई। टक्कर इतनी भीषण थी की चालक केबिन में ही फंस गए, जिन्हे बड़ी मुश्किल से केबिन को काटकर बाहर निकलना पड़ा, हालाकि इस भीषण हादसे में दोनो चालकों की सांसे थम चुकी थी।

ट्रेलर क्रमांक सीजी 14 डी 1474 और सीजी 10 बीएच 6783 के बीच टक्कर हुई है। कटघोरा से पाली और बिलासपुर फोर लेन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कुछ स्थानों पर अभी भी काम चल रहा है ऐसे में एक ही दिशा में आवाजाही की वजह से यह हादसा हुआ है।

error: Content is protected !!