December 26, 2024

‘रमन राज में सबसे ज्यादा हुआ धर्मांतरण’: CM भूपेश बोले- राजनाथ सिंह को दे सकता हूं ऐसे चर्चो की सूची

bhup-1

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने धर्मांतरण को लेकर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि धर्मांतरण के बारे में मैं सीधा बोल रहा हूं। रमन सिंह के राज में जितने चर्च छत्तीसगढ़ में बने हैं। इससे पहले कभी नहीं बना। रमन सिंह के राज में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है। अगर कहें तो मैं सूची राजनाथ सिंह को दे सकता हूं। रमन सिंह मांगे तो उनको भी दे सकता हूं। एक सवाल मैं पूछना चाहता हूं कि 2006 में धर्मांतरण को लेकर बिल लाया गया। लेकिन उसे अभी तक लागू क्यों नहीं करवा पाए। डबल इंजन की सरकार थी। आप लागू क्यों नहीं करवा पाए ? बीजेपी लगातार झूठ बोलने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की जनता सब कुछ जानती है।

पीएम नरेंद्र मोदी के 7 जुलाई को रायपुर प्रवास को लेकर मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि शासकीय कार्यक्रम है और अगर इसकी सूचना आएगी तो वो भी पीएम मोदी का स्वागत करने जाएंगे और कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अगर बुलाएंगे तो शैतान के घर भी जाएंगे और नहीं बुलाएंगे तो भगवान के घर भी नहीं जाएंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के जितने नेता आ रहे हैं, सभी झूठ बोलकर जा रहे हैं। पिछली बार जब रावघाट रेल परियोजना का उद्घाटन हुआ था, तब सूचना भी नहीं दी गई थी और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। उसमें भी आमंत्रण नहीं दिया गया था।

बीजेपी के नेता झूठ बोलकर जा रहे
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय में आए थे उसके बाद अब आ रहे हैं। पहले गृहमंत्री आए, फिर जेपी नड्डा आए,कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा था और अब प्रधानमंत्री आ रहे हैं। केजरीवाल भी आए हैं, लेकिन सभी लोग झूठ परोस के जा रहे हैं। जिस तरह गृहमंत्री ने कहा कि धान हम खरीदते हैं। यह सबसे बड़ा सफेद झूठ है। दूसरा कल राजनाथ सिंह आए वे कह रहे थे कि नक्सलवाद बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि बताइए भला छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद घटा है या बढ़ा है? कितना झूठ बोलेंगे बीजेपी के लोग। राजनाथ सिंह सज्जन व्यक्ति हैं, लेकिन बीजेपी उनसे झूठ तो न बुलवाएं। नक्सलवाद उनके विभाग का नहीं है। कल वे धर्मांतरण के बारे में भी वह बोल रहे थे। वो भी उनका विभाग नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के लोग उनसे झूठ बुलवा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कालेजों में पुरुषों से ज्यादा महिला छात्र
सीएम भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती ने जिस आंदोलन की शुरुआत की थी। हमें आज उसका परिणाम देखने को मिल रहा है। स्वामी दयानंद सरस्वती ने महिलाओं को शिक्षित करने के लिए आवाज उठायी थी और इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ के कालेजों में पुरुषों से ज्यादा संख्या महिला विद्यार्थियों की है।

भूपेश सरकार की तारीफ की
प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व में शामिल होने के लिए दिल्ली से आए स्वामी आर्यवेश ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि गौठान योजना शुरू करके राज्य में न सिर्फ मवेशियों का संरक्षण किया जा रहा है बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। स्वामी आर्यवेश ने कहा कि राम वन गमन पथ योजना को आकार देकर मुख्यमंत्री बघेल ने एक अमिट कार्य किया है।

error: Content is protected !!