January 9, 2025

CG VIDEO – जानलेवा स्टंट; तेज रफ्तार बाइक को सांप की तरह NH पर लहरा रहा था, फिर ऐसे गिरा कि सीधे पहुंचा ICU…

LIVE

धमतरी । सड़कों पर बाइकर्स का स्टंट करना आजकल के युवाओं का शौक बन गया है। कभी – कभी यही शौक लोगों को भारी पड़ जाती है। यहाँ तक की जान से भी हाथ धोनी पड़ती हैं।

कुछ ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले में सामने आया है। जहाँ बाइक में तेज रफ्तार के साथ स्टंटबाजी करना दो युवकों को भारी पड़ गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक रायपुर-धमतरी मार्ग पर नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार बाइक को लहराते हुए स्टंटबाजी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि बाइकर्स नशे में भी थे। इनका बीच सड़क पर स्टंट जिसका वीडियो बाकायदा कैमरे में कैद हो रहा था। बताया जा रहा है कि उसका एक साथी इस पूरे वाकया को कैमरे में कैद कर रहा था।

उसी दौरान बीरेझर पुलिस चौकी इलाके के कोड़ेबोड के पास तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये अस्पातल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही हैं।

error: Content is protected !!