January 10, 2025

CG – और जब 3 मंजिला भवन भरभरा कर गिरी : निगम ने नाली बनाने के लिए बिल्डिंग की नींव से ज्यादा गहरा गढ्ढा खोदा, 3 मंजिला इमारत हुई जमींदोज

IMG-20230708-WA0

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बरसात का महीना शुरू हो गया है. शहरों में जगह जगह पानी भरते है. इसके लिए नालियों को बेहतर किया जाता है. ताकि जल भराव न हो सके. लेकिन सिवरेज काम के दौरान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर(Bilaspur City) में बड़ा हादसा हो गया है. आज (8july) सुबह एक 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गया है. हालाकि राहत की बात ये है कि कोई जनहानी नहीं हुई है. लेकिन नगर निगम(Municipal Corporation) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. चलिए बताते है आखिर कैसे 3 मंजिला इमारत लापरवाही की भेंट चढ़ गई।

दरअसल बिलासपुर – मुंगेली मुख्य मार्ग में मंगला चौक के पास ये घटना हुई है. शनिवार सुबह 7 बजे के आस पास अचानक से भरभरा कर 3 मंजिल का बिल्डिंग जमीदोज हो गया. बिल्डिंग ऐसे गिरी जैसे कोई खिलौना हो और आवज ऐसे आई की आस पास के लोगों ने भूकंप जैसे महसूस किया. जब लोगों ने घर से बाहर आकर देखा तो ज्वैलरी शॉप और मेडिकल स्टोर चलने वाली बिल्डिंग का मलबा ही दिखाई दे रहा था. हादसे के बाद मौके पर बड़ी भीड़ जुट गई. मकान मालिक को फोन करके के सूचना दी गई. जीवन भर की पूंजी बिल्डिंग के साथ जमीदोज देख विशाल गुप्ता रोने लगे।

बिल्डिंग गिरने के पीछे मकान मालिक और आस पास के स्थानीय निवासियों का दावा है कि बिल्डिंग के ठीक सामने पिछले 2 दिन से नाली निर्माण के लिए खुदाई चल रही थी. नाली बनाने के खुदाई इतनी गहरी कर दी गई की बिल्डिंग के नीव से ज्यादा गहरा हो गया. इसके चलते बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. इसकी जानकारी लगी तो रोते हुए मकान मालिक विशाल गुप्ता ने कहा कि दो दिन पहले से नाली की खुदाई चल रही है. नाली की खुदाई करते करते मेरा बिल्डिंग ही गिरा दिए. 5 से 7 फीट का नींव है लेकिन 10 से 11 फीट का गड्ढा खोद रहे है. धीरे धीरे खिसक खिसक मेरी पूरी बिल्डिंग गिर गई. बिल्डिंग गिरने जानकारी सुबह मिली है. अंदर कोई नही था. मेरा सब कुछ चला गया, मेरा व्यापार और रोजी चला गया. मेरे दो दुकान थे दोनों दुकान चले गए. क्या कमाऊ क्या खाऊं अब मैं? पापा को गए 2 साल हो गए है उनकी कमी आज तक पूरी नहीं हो पाई . उनका बनाया हुआ ये बिल्डिंग था ये भी चला गया.

इसके अलावा आस पास के स्थानीय नागरिकों ने भी नगर निगम की इस लापरवाही पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए. पुलिस थाने में शिकायत करने की चेतावनी दे रहे है. स्थानीय नागरिक ने कहा कि यहां सिवरेज का काम चल रहा है, 6-6 फीट का गड्ढा होना चाहिए लेकिन 20-20 फीट का गड्ढा कर दिया है. तो कैसे नहीं होगा नुकसान. खंभे को बचाने के लिए कर लिया लेकिन घर को बचाने के लिए कुछ नहीं किया. ये नगर निगम की गलती है. इसकी भरपाई यही लोग करेगें.थाने में इसकी शिकायत करवाएंगे. बिल्डिंग गिरने के बाद आस पास के लोगों में भारी नाराजगी है. लोग नगर निगम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है.

error: Content is protected !!