December 24, 2024

अफगानिस्तान ने वनडे में रच दिया इतिहास, ओपनर्स ने गांगुली-तेंदुलकर के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा

afghanistan-16

चटोग्राम। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। टीम ने चटोग्राम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले खेलते हुए 331 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। विदेशी सरजमीं पर यह अफगान टीम का सबसे बड़ा टोटल रहा। इससे पहले टीम ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 313 रन बनाए थे। अब टीम ने अपने उस रिकॉर्ड को एक साल में ही तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में दोनों ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने शतकीय पारियां खेलीं और 256 रनों की शानदार पार्टनरशिप पहले विकेट के लिए की। इस साझेदारी के साथ इस जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

अफगानिस्तान की टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। पहला मुकाबला बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस मेथड से 17 रनों से गंवा दिया था। इससे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ 546 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर सकती है। अगर फिलहाल आंकड़ों की बात करें तो बांग्लादेश का यह विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ा वनडे स्कोर रहा है। वहीं गुरबाज और जादरान ने वनडे क्रिकेट इतिहास की संयुक्त रूप से 10वीं सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की है।

अफगान ओपनर्स ने तोड़ा गांगुली-तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के दो महान ओपनर्स सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने साल 1998 में 252 रनों की साझेदारी श्रीलंका के खिलाफ पहले विकेट के लिए की थी। अब 25 साल बाद अफगान ओपनर्स ने 256 रन जोड़ते हुए टॉप 10 की लिस्ट में इस जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप पर हैं वेस्टइंडीज के जॉन कैम्पबेल और शाय होप जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 365 रन जोड़े थे। इस मामले में दूसरे नंबर पर है पाकिस्तान के इमाम उल हक और फखर जमां की जोड़ी जिन्होंने 304 रन जिम्बाब्वे के खिलाफ 2018 में जोड़े थे। सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी इस लिस्ट में संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर भी है। इस जोड़ी ने केन्या के खिलाफ 2001 में 258 रनों की पार्टनरशिप की थी।

error: Content is protected !!