January 11, 2025

CG – एक और बड़ा खाईवाल गिरफ्तार : रायपुर पुलिस ने आधी रात राजनांदगांव से किया सट्टेबाज को गिरफ्तार, महादेव एप के जरिए खिलाता था सट्टा

mahadevbookid-1-1

राजनांदगांव/रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लगातार ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत रविवार को राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड में एक बड़ी कार्यवाही की गई है. जिसमें एक युवक को देर रात 1 बजे के आसपास उठाकर ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक रात 1 बजे के आसपास पहुंची रायपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने डोंगरगढ़ के युवक को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महादेव एप (mahadev app) के तहत लंबे समय से उक्त युवक के द्वारा सट्टा का काम किया जा रहा था. इसी के तहत पुलिस ने पूरी छानबीन करते हुए महादेव ऐप के जरिए सट्टा का काम कर रहे युवक को देर रात अपने साथ रायपुर ले आई.

स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं

डोंगरगढ़ पुलिस के अलावा राजनांदगांव जिले के बड़े अधिकारियों को इस कार्रवाई की जानकारी नहीं है. जब अधिकारियों के मोबाइल नंबर पर गिरफ्तारी की पुष्टि की गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की कोई कार्रवाई हुई है तो हमारे पास जानकारी नहीं है. उनके परिजन ही बता सकते हैं कि कौन पुलिस आई थी और कहां लेकर गई है.

राजनीति से जुड़ा है युवक

युवक राजनीति से जुड़ा हुआ. बताया जा रहा है कि युवक लगातार डोंगरगढ़ क्षेत्र में सक्रिय राजनीति कर रहा था, इसी के चलते यह कार्यवाई हुई है. ऐसा स्थानीय लोगों का मानना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर स्पेशल पुलिस द्वारा युवक को देर रात गिरफ्तार करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. रायपुर पुलिस इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है.

error: Content is protected !!