December 24, 2024

CG VIDEO : पट्टा वितरण कार्यक्रम में पटवारी पर भड़के कांग्रेस विधायक, कहा – शर्म आती है या नहीं तुमको, गलती किए तो छोड़ूंगा नहीं…

vinay-jaiswal

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का एक वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा हैं। जिसमें एक पटवारी को विधायक खूब फटकार लगा रहे हैं। शर्म आती है या नहीं तुमको, पटवारी हो पटवारी जैसे रहो, गलती किये तो छोडूंगा नहीं. जाकर सबका पैसा वापस करना नहीं तो सस्पेंड करवा दूंगा. 10 साल नौकरी नहीं पाओगे. यह बात मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने पट्टा वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों की पटवारी पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर धमकाते हुए कही.

जनपद पंचायत खड़गंवा के समुदायिक भवन में पट्टा वितरण कार्यक्रम में विधायक विनय जायसवाल शामिल हुए थे. इस दौरान मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड में पदस्थ पटवारी सुदामा साहू की ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी रूप देने पटवारी ग्रामीणों से प्रतिकार्य में 10 हजार रुपए रिश्वत लेता है.

ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर मनेंद्रगढ़ विधायक ने पटवारी को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नयन तारा सिंह तोमर को तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

देखिए वीडियो –

https://www.facebook.com/watch/?v=1423100098423627

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!