CG : सरकारी राशन दुकानों में लटकने लगे ताले!,…. विधानसभा चुनाव से पहले क्यों बन रहे ऐसे हालात
रायपुर। छत्तीसगढ़ ही नहीं देश का कोई भी राज्य हो चुनावी साल में कर्मचारियों का प्रदर्शन का तो इतिहास रहा है। लेकिन पीडीएस जैसा सिस्टम भी अगर ठप हो जाए तो फिर सरकार को सोचना पड़ेगा। सूबे की राजधानी रायपुर के डूंडा धरना स्थल पर स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और छत्तीसगढ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के तमाम संविदा कर्मचारी निश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके चलते प्रदेश में चलने वाला पूरा का पूरा पीडीएस सिस्टम ही ठप होने के कगार पर आ गया है।
Chhattisgarh sabhi ration dukan ho jaenge band स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन और छत्तीसगढ स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के संविदा कर्मचारियों के हड़ताल से ना तो अब स्टेर वेयर हाउस से राशन दुकान निकल सकेगा और ना ही सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के जरिए पीडीएस दुकानों तक पहुंच पाएगा। यानी, गरीब परिवार से लेकर एपीएल परिवारों तक बंटने वाला राशन नहीं मिल सकेगा। इससे प्रदेश भर के उपभोक्ताओं के सामने बड़ी मुसीबत कड़ी हो जायेगी। इसको लेकर सरकार के माथे पर भी बल के निशान साफ़ साफ़ दिख रहे हैं।