CG ED RAID : कांग्रेस नेता, 3 IAS अफसरों के ठिकानों पर दबिश, कोरबा निगम आयुक्त और तिफरा में अम्बे प्लााजा भी पहुंची ई़डी टीम
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार की अलसुबह से ही रायपुर, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर में छापामारी की खबर मिल रही है। ईडी की टीम कोरबा रायपुर,रायगढ़,अम्बिकापुर समेत बिलासपुर में धमाचौकड़ी मचा रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने रायपुर में दो महिला आईएएस के ठिकानों पर धावा बोला है। दोनो आईएएस प्रदेश के अलग अलग जिलों में कलेक्टर रह चुकी हैं। छनकर खबर आ रही है कि ईडी की टीम बिलासपुर में भी तीन लोगों तक पहुंची है। खबर यह भी मिल रही है कि मुंगेली में भी ई़डी पहुंच गयी है।
हमारे संवाददाता के अनुसार ईड़ी की टीम ने शुक्रवार की सुबह रायपुर में दो महिला IAS के यहां धावा बोला। इसके अलावा रायगढ़ में भाजपा नेता और व्यवसायी के यहां छापा मारा है।
खबर यह भी मिल रही है कि ईडी की टीम ने कोरबा स्थित निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय के बंगले में भी धावा बोला है। सुबह सुबह कार्रवाई की जानकारी के बाद कोरबा में हड़कम्प है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम सुबह तीन इनोवा समेत कुल पांच गाड़ियों में कमिश्नर के बंगले पहुंची। सूत्रों की माने तो कमिश्नर एक दिन पहले से ही नदारद है।
बिलासपुर में ईडी की टीम ने तिफरा हाईटेक बस स्टैण्ड स्थित अम्बे प्लाजा में धावा बोला है। सांई जीएसी के आफिस पहुंचकर ईडी की टीम घेराबन्दी कर जांच पड़ताल कर रही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले ईडी की धमक से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पहुंची ईडी की टीम ने कोयला लेवी और डीएमएफ से जुड़े कार्यों को लेकर कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही रायगढ़ और बिलासपुर में कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.