January 10, 2025

CG – IAS चंद्रकांत वर्मा शादी के बंधन में बंधे, डॉ सुधा के साथ रचायी शादी

IAS-CHANDRAKANT-11

रायपुर। IAS चंद्रकांत वर्मा शादी के बंधन में बंध गये हैं। 2017 बैच के IAS चंद्रकांत वर्मा ने आज डॉ सुधा वर्मा के साथ सात फेरे लिये। रायपुर में बेहद ही सादे समारोह में उन्होंने शादी रचायी। इस दौरान IAS वर्मा के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शादी के कार्यक्रम में मौजूद रहे। रायपुर में कोर्ट मैरिज के बाद बेहद ही सादे कार्यक्रम में पारंपिक तरीके से शादी की रश्म पूरी हुई।

डॉ सुधा मास कम्युनिकेशन से पीएचडी हैं। वो बेमेतरा की रहने वाली है। फिलहाल वो अकादमिक तौर पर ही अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहती है। IAS चंद्रकांत वर्मा मूल रूप से रायपुर के रहने वाले हैं। अभी चंद्रकांत वर्मा के पास कई अहम विभागों की जिम्मेदारी हैं। IAS चंद्रकांत वर्मा अभी छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन रायपुर का जिम्मा संभाल रहे हैं। पिछले दिनों ही राज्य सरकार ने उन्हें संचालक ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड, प्रबंध संचालक छग माटीकला बोर्ड, प्रबंध संचालक हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित तथा प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

error: Content is protected !!