December 25, 2024

छत्तीसगढ़ में बड़ा उलटफेर, बीजेपी के हुए अजीत जोगी के करीबी नेता, रमन सिंह ने दिलाई सदस्यता

dharamjeet

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जनता कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के नेता रहे धर्मजीत सिंह ठाकुर रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह ने रायपुर में उन्हें सदस्यता दिलाई. धर्मजीत सिंह के अलावा आईएफएस एस एस डी बड़गैय्या, धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी भी बीजेपी में शामिल हुए.

लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को पिछले साल जोगी कांग्रेस ने पार्टी निष्कासित किया था गौरतलब है की 2022 में JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने धर्मजीत सिंह पर पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था. इससे चुनाव में जोगी कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके अलावा इसी साल मानसून सत्र के अगले दिन बलौदाबाजार से जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. उनके भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है.

कौन है विधायक धर्मजीत सिंह?
बता दें धर्मजीत सिंह की सियासी पारी की शुरुआत कांग्रेस से हुई थी. धर्मजीत सिंह 1998 में पहली मर्तबा विधायक बने थे. इसके बाद वो 2003 और 2008 में लगातार जीतकर विधानसभा पहुंचे, लेकिन 2013 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. 2013 में वो बीजेपी के तोखन साहू से करीब 6 हजार वोट से हार गए. इसके बाद 2016 में वो कांग्रेस से अलग हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ ही कांग्रेस से अलग हो गए. अजीत जोगी और उनके करीबी रिश्ते माने जाते थे. 2018 में जोगी कांग्रेस से मैदान में उतरे और चौथी बार विधायक बने.

इसके बाद साल 2020 में अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी में फूट दिखाई देनी शुरू हो गई. इस बीच धर्मजीत सिंह और जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के साथ अनबन की खबरें भी सुनाई देती रहीं. आखिर में 2022 में उन्हें छह साल के लिए जोगी कांग्रेस से निस्कासित कर दिया.

error: Content is protected !!