December 16, 2024

VIDEO वायरल – नहा रही थी महिला, मगरमच्छ ने जबड़े से पकड़ा और कर दिए टुकड़े…

odisha

जाजपुर। ओडिशा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला को नहाते वक्त मगरमच्छ ने अपने जबड़े में दबोच लिया. नदी के बीच मगरमच्छ महिला के शव को चबाते हुए नजर आ रहा है. दूसरे किनारे पर खड़े लोगों ने इस खौफनाक घटना का वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मगरमच्छ के हमले के करीब एक घंटे बाद महिला का आधा खाया हुआ शव बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक यह खौफनाक घटना ओडिशा के जाजपुर की है. यहां पर स्थित पालटपुर गांव में बुधवार को एक महिला नहाने के लिए बिरुपा नदी के पास गई थी. जब वह नहा रही थी उसी वक्त उस पर एक बड़े मगरमच्छ ने हमला कर दिया. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि वह कैसे महिला को घसीट कर जमीन पर पटक रहा है. मगरमच्छ ने महिला को अपने जबड़ों से उठाकर हवा में उछाला और उसे गहरे पानी में अंदर ले गया.

महिला को हवा में उछाला
मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय ज्योतस्ना रानी के रूप में की गई है. वह नहाने के लिए आए दिन नदी के पास जाया करती थी. महिला की मौत के इस दर्दनाक वीडियो को नदी की दूसरी ओर खड़े लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जहां यह स्थानीय स्तर पर काफी वायरल हो रहा है.

इस मौसम में होते हैं हिंसक
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी जून के महीने में 2 बार मगरमच्छ के हमले की खबर सामने आई थी. वहीं जानकारों का कहना है कि इस समय मगरमच्छ फुल स्विंग पर होते हैं और वह घोंसला बनाने के लिए तैयार होते हैं, अगर ऐसे में कोई उनके इलाके में आए तो वह हिंसक हो जाते हैं.

error: Content is protected !!