November 24, 2024

देश भर के कोरोना योद्धाओं को सेना का सलाम, कश्मीर से केरल तक पुष्पवर्षा

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस संकट के दौरान उससे सीधे-सीधे निबटने में जुटे लाखों डॉक्टरों, चिकित्साकर्मियों, सफाई कर्मचारियों और अन्य कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए सेना विभिन्न अस्पतालों पर पुष्पवर्षा कर रही है। 

बता दें, सेना ने समुद्र में खड़े जहाजों पर रोशनी और फ्लाई-पास्ट के लिए जबरदस्त इंतजाम किए हैं.

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को ही कहा था कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए कई कार्यक्रम करेंगे। 

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने का यह सिलसिला रविवार सुबह दिल्ली और अन्य शहरों में पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाने से शुरू हुआ , इसके माध्यम से देश भर में लॉकडाउन का पालन कराने के साथ-साथ तमाम परमार्थ कार्यों में जुटे पुलिसकर्मियों को सम्मान दिया जा रहा हैं। 

उन्होंने बताया कि दूसरे नंबर पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू और मालवाहक विमान फ्लाई-पास्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विमान देश के ज्यादा से ज्यादा शहरों और कस्बों के ऊपर उड़ान भर कर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!