December 27, 2024

CG – खाकी पर हमला : पुलिसवालों पर 2 पक्षों ने जमकर बरसाए लाठी-डंडे,1 जवान लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग…

BeFunky-design-94-2

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दो गुटों के बीच का विवाद सुलझाना पुलिस को भारी पड़ गया. विवाद कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही लाठी डंडे के साथ ताबड़तोड़ हमला बोल दिया, जिसमें 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बनी हुई है.

दरअसल, ये पूरा मामला बसदेई चौकी के खड़गवां गांव का है. जहां दो पक्षों का आपसी विवाद चल रहा था. विवाद की सूचना पर पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो विवाद कर रहे लोगों ने लाठी-डंडे से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं बाकी पुलिसकर्मियों ने भाग कर किसी प्रकार अपनी जान बचाई.

मारपीट की इस घटना में एक पुलिस कर्मी की हालत अभी नाजुक बनी हुई है, जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में जारी है. वहीं पुलिस में कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूरे घटनाक्रम में कितने आरोपी सम्मिलित थे, ये आगे जांच में ही पता चल पाएगा.

error: Content is protected !!