December 27, 2024

CG – बड़ा रेल हादसा टल गया : एक ही ट्रैक पर आ गई 2 ट्रेनें, सकते में यात्री, जानिए फिर क्या हुआ…

BeFunky-design-95-1

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. जानकारी के अनुसार, एक ही ट्रैक में दो ट्रेनें आ गई थी. इस दौरान लोगोंं में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, समय रहते ही ट्रेन रुक गई. जिसके बाद लोग ट्रेन से उतरकर भागते नजर आए.

एक पटरी में दो ट्रेनें दौड़ने को लेकर रेलवे अफसर ने कहा, ऑटो सिग्नल के नियमों के अनुसार ट्रेनें एक ही ट्रैक पर चल रही. बिलासपुर से यात्री ट्रेन चकरभाठा स्टेशन के ओवरब्रिज के पास आकर खड़ी हुई. पीछे से मालगाड़ी आते देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई. जिसके बाद ट्रेन से उतरकर ट्रैक से बाहर यात्री बाहर भागने लगे.

error: Content is protected !!