January 3, 2025

बेमेतरा : कांग्रेस ने तीनों विधानसभा की टिकट की लॉक, नवागढ़ से चौंकाने वाला नाम

Congress

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में दावेदारों को लेकर जिला स्तर पर मंथन का दौर ख़त्म हो गया हैं। आज ज्यादातर जिलों की लिस्ट पीसीसी के पास पहुँच गई हैं। ऐसे में कहीं पैनल है तो कहीं सिंगल नाम ही जिला कांग्रेस कमेटी ने पीसीसी को भेजा हैं। बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों से भी नाम पीसीसी को मिल जाने की चर्चा हैं।

सूत्रों की माने तो साजा और बेमेतरा को लेकर पहले भी कोई विवाद नहीं था। संगठन में भारी विरोध के चलते केवल नवागढ़ को लेकर मामला फंसा था। अब वहां से मंत्री गुरु रुद्रकुमार की दावेदारी से मामला लगभग सुलझ गया हैं। साजा से रविंद्र चौबे, बेमेतरा से आशीष कुमार छाबड़ा और नवागढ़ से गुरु रुद्रकुमार की टिकट लगभग अंतिम मानी जा रही हैं।

हालांकि नवागढ़ के पैनल में वर्तमान विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे का नाम हैं। बावजूद इसके वहां से रूद्र गुरु की ही टिकट मिलने संकेत पार्टी के भीतरखाने से मिल रही हैं।

error: Content is protected !!