December 22, 2024

CG -गिरने का बहाना कर चाकू की नोक पर पिता-पुत्र से लूट, वारदात का CCTV फुटेज आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

BeFunky-design-99-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में दिनों-दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं. शहर में अपराधी तरह-तरह के बहाने और तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही कुछ रायपुर में एक पिता और बेटे के साथ हुआ, पिता-बेटे को अंजान युवकों की मदद करना भारी पड़ गया. पिता और बेटे के साथ 2 आरोपियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पूरी घटना शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड कोटा सरस्वती नगर की है.

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि, दोनों बदमाश अचानक बाइक से गिरते हैं, जिन्हें देखकर पीछे पैदल आ रहे पिता और पुत्र उन्हें उठाने के लिए जाते हैं. दोनों को उठाते हैं, इसके बाद बदमाश उनसे ही बहसबाजी कर लड़के के जेब में हाथ डालना शुरू कर देते हैं. विरोध करने पर अपने पास रखे चाकू को दिखाकर धमकाना शुरू कर देते हैं. बदमाश युवक से मोबाइल और पर्स की मांग करते हैं. वहीं युवक किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागता है, तो उसके पिता को पकड़कर उठाकर पटक देते हैं. युवक अपने पिता को बचाने में लग जाता है, लेकिन बदमाश अपनी मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग जाते हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र देर रात स्टेशन से उतर कर कोटा इलाके में जा रहे थे. उनके पास पिट्ठू बैग भी था. बताया जा रहा है कि, वे चांपा से रायपुर आए थे. इसी बीच पिता और बेटे को बदमाशों ने अपना शिकार बना दिया.

आजाद चौक थाना सब डिवीज़न के प्रभारी सीएसपी सुरेश ध्रुव ने बताया कि, पूरे मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची है. सरस्वती नगर पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए गए है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

error: Content is protected !!