CG – मंत्री बनेंगे प्रत्याशी! : नवागढ़ MLA समर्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नाराजगी, राजधानी में प्रदर्शन, गुरु रुद्रकुमार की दावेदारी का विरोध
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज़ हैं। कांग्रेस में टिकट को लेकर अब सड़कों पर समर्थक ताल थोक रहे हैं। सूबे के मंत्री रूद्र गुरु का न सिर्फ अहिवारा बल्कि नवागढ़ क्षेत्र में भी विरोध होना शुरू हो गया हैं। इसी बीच कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार की दावेदारी का विरोध जताने कांग्रेस भवन के बाहर बड़ी संख्या में नवागढ़ विधायक गुरुदयाल बंजारे के समर्थक व कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। समर्थकों के इस तरह शक्ति प्रदर्शन से संगठन के बड़े पदाधिकारी नाराज भी बताये जा रहे हैं।
बता दें कि, कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं, जिसका अब खुलकर विरोध शुरू हो गया है। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नवागढ़ विधानसभा में गुरु रुद्रकुमार को प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय विधायक का जिला संगठन में विरोध के साथ साथ सर्वे में आये प्रतिकूल रिपोर्ट के चलते उनको दुबारा प्रत्याशी बनाये जाने का पेंच फंस गया हैं। हालांकि उनका नाम पैनल में पहले नंबर पर ही हैं। दूसरे में गुरु रुद्रकुमार का नाम हैं। ऐसे में मिडिया रिपोर्ट और चर्चाओं के बाद बंजारे के समर्थक कार्यकर्ताओं ने आज जो कांग्रेस भवन पहुंचकर हो हल्ला और नारेबाजी की उसे संगठन का एक खेमा अनुशासन हीनता बता रहा हैं। संगठन के एक पदाधिकारी के मुताबिक़ समर्थकों को अपनी बात पहुंचाने का पूरा अधिकार हैं पर उसकी भी एक प्रक्रिया हैं। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक और दिल्ली से सहमति मिलने के बाद ही प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। उससे पहले इस तरह का प्रदर्शन ठीक नहीं।
कार्यकर्ताओं की मांग है कि,स्थानीय विधायक गुरुदयाल बंजारे को प्रत्याशी बनाया जाए. जिसे लेकर कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौपेंगे.इस सम्बन्ध में विधायक बंजारे की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई हैं। बहरहाल नवागढ़ में प्रत्याशी को लेकर जबरदस्त हलचल देखी जा रही हैं।