छत्तीसगढ़ में गायों की मौत पर सियासत शुरू, BJP ने बताया- गोहत्या, कांग्रेस ने याद दिलाया ‘रमन राज’
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के एक गांव में सोमवार को आठ गायों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य बीमार हो गई। राज्य के मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल कांग्रेस के हाल में हुए एक कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल के पास फेंके गए दूषित भोजन को खाने से इन मवेशियों की मौत हुई है। वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर इस घटना पर स्तरहीन राजनीति करने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने बताया कि मवेशियों की मौत के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
“बीमार पशुओं का इलाज किया गया”
पशु चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नवा रायपुर के तूता गांव में गायों की मौत की खबर मिलने के बाद सोमवार सुबह पशु चिकित्सकों के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया था। उन्होंने बताया, “आठ मवेशियों की मौत हुई है और 11 अन्य बीमार हैं।” अधिकारी ने बताया कि बीमार पशुओं का इलाज किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पशु चिकित्सकों का दल मवेशियों की स्थिति पर नजर रखने के लिए गांव में है। उन्होंने बताया कि मृत मवेशियों के विसरा के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी।
“तूता-माना इलाके में 30 गाय की मौत”
बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने दावा किया कि तूता-माना इलाके में लगभग 30 गाय की मौत हो गई है और प्रशासन इस मामले को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम के बाद मेला स्थल के आस-पास फेंके गए पैकेट का दूषित खाना खाने से मवेशियों की मौत हुई है। साव ने कहा, “युवा मितान कार्यक्रम 02 सितंबर में आए कार्यकर्ताओं को ऐसा खाना परोसा गया था जो खाने लायक नहीं था। उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने का काम हुआ। उन्होंने खाना नहीं खाया। वे उसे छोड़कर चले गए और उस बासी भोजन को खाने से 30 से अधिक गाय की मौत हो गई। कई गायें संक्रमण की शिकार हो गई हैं। प्रशासन कांग्रेस के दबाव में उस घटना को दबा रहा है, लीपापोती कर रहा है।” उन्होंने ने इस घटना को “गोहत्या” बताया और इसके लिए राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जिम्मेदार ठहराया। साव ने पशु मालिकों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
“रमन राज में गौशालाओं में 17 हजार से अधिक गायों की मौत”
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रशासन गायों की मौत के कारणों की जांच कर रहा है। शुक्ला ने कहा, “गायों की मौत दुखद है। मामले की जांच की जा रही है। घटना में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में बीजेपी गायों की मौत पर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है। घटना की हकीकत सामने आए बिना बीजेपी आरोप लगा रही है।” उन्होंने कहा है, “15 साल में रमन राज (पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के शासन) में गौशालाओं में 17 हजार से अधिक गायों की मौत हुई थी। रमन राज में गौशाला के अनुदान के नाम पर 1,667 करोड़ रुपये बीजेपी नेता डकार गए थे।”