Exclusive Video: 19 हाथियों का दल पहुंचा महासमुंद, एक महिला को पटक कर किया घायल, मची दहशत
महासमुंद। छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर लोग कोरोना के कहर और लॉकडाउन के बीच रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 19 हाथियों के दल के महासमुंद पहुंचने पर लोगों में दहशत है। 19 हाथियों का दल बम्हनी से निकलकर महासमुंद पहुंचा। जहां हाथियों को देखकर लोगों में हड़कंप का माहौल है। वहीं हाथियों के दल ने एक महिला को भी घायल कर दिया है।
19 हाथियों का दल पिछले 3 दिनों से महासमुंद महानदी से होते हुए बम्हनी के बाद राजिम पहुंचा जहां से सुबह 4 बजे ये हाथियों का दल वापस बम्हनी होते हुए महासमुंद शहर के रिहायशी इलाके से होते हुए दलदली जंगल पहुंचा। इसके बाद पिटियाझर वार्ड नंबर 3 के खेत में गोबर बिनने गई महिला को हाथी के दल में से एक हाथी ने पटक कर घायल कर दिया। पुलिसकर्मियों ने महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं वन अमला और पुलिस विभाग दोनों हाथियों को खदेड़ने में जुटा है।