December 23, 2024

CG : कांग्रेस उम्मीदवारों की टिकट को लेकर बड़ा UPDATE; माकन दिल्ली रवाना,इन 31 सीटों के नाम तय!

CONG-CHUNAV

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है सूबे में सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। जहां एक ओर पक्ष विपक्ष के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता को रिझाने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर उम्मीदवारी कर रहे नेताओं की दिल्ली दौड़ भी शुरू हो चुकी है। लेकिन इस बीच शुक्रवार देर रात कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं के नाम पर चर्चा हुई।

वहीं, बैठक से पहले स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर कल दिल्ली में बैठक हुई है। दिल्ली में 10 से 12 घंटे तक नामों पर चर्चा की गई। नेट्टा डिसूजा, एल हनुमंथा ने सभी जिलों का दौरा कर जो रिपोर्ट सौंपी है, उसी के आधार पर प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया गया। इसके साथ ही अब दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ भी नाम पर रायशुमारी होगी। वे ज्यादातर सीटों का नाम लेकर दिल्ली के लिए उड़ गए हैं।

CG Congress Candidate 1st List
भूपेश बघेल, पाटन
TS सिंहदेव, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
रविंद्र चौबे, साजा
मो अकबर, कवर्धा
शिव डहरिया, आरंग
अमरजीत भगत, सीतापुर
गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
कवासी लखमा, कोंटा
उमेश पटेल, खरसिया
मोहन मरकाम, कोंडागांव
जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
चरणदास महंत, सक्ती
संतराम नेताम, केशकाल
अरुण वोरा, दुर्ग शहर
अमितेश शुक्ला, राजिम
धनेंद्र साहू, अभनपुर
विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
विक्रम मंडावी, बीजापुर
उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
लखेश्वर बघेल, बस्तर
रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
शैलेश पांडे, बिलासपुर
विनोद चंद्रकार, महासमुंद

बता दें कि इस तरह लगभग 31 सीटों पर कांग्रेस का सिंगल नाम तय हो गया है। इसमें CM भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों का सिंगल नाम है। विस स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम भी सिंगल हैं। कई वरिष्ठ विधायकों के भी सिंगल नाम तय हैं। 8 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी नामों पर विचार किया। पहली बार चुनकर आए कई विधायकों के नाम भी सिंगल नाम के बतौर शामिल है। मंत्री रविंद्र चौबे ने भी पहले ही कहा था कि करीब आधी सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुका है, फाइनल मुहर लगना बाकी है। इसी आधार पर हमने संभावित लोगों के नामों की लिस्ट निकाली है।

error: Content is protected !!