December 23, 2024

गौरहा समागम : कुकेरा में आयोजित होगा भव्य सामजिक कार्यक्रम; पहली बैठक लिए गए अनेक निर्णय

RPR-PRAMOD

रायपुर। छत्तीसगढ़ का गौरहा समागम इस वर्ष कुकेरा में आयोजित किया जाएगा। ग्राम कुकेरा में प्रस्तावित गौरहा सम्मेलन के रुपरेखा तय करने के लिए आज पहली बैठक का आयोजन स्व. बृजलाल गौरहा के समता कालोनी स्थित निवास पर किया गया जिसमें गौरहा कुकेरा के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए और अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई तथा कार्यक्रम की आरंभिक रुपरेखा तय की गई। इस बैठक में अनेक महत्वूर्ण बिंदुओ पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए । आयोजन की तिथि पर चर्चा के दौरान यह तथ्य प्रकाश में लाया गया कि विगत वर्षों में वार्षिक सम्मेलन प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को बिलासपुर के विभिन्न गौरहा ग्रामों में किया जाता रहा है। इस बार इस आयोजन की जिम्मेदारी कुकेरा परिवार ने उठाई है जो सभी के लिए गर्व का विषय है, इस वर्ष 24 या 25 दिसंबर को इस गरिमामय आयोजन को मनाने की बात तय की गई इस संबंध बिलासपुर गौरहा जनों से सलाह और सहमित की जिम्मेदारी ईं. शैलेन्द्र शर्मा को दी गई। आयोजन स्थल के विषय में गांव के कुछ स्थलों पर विचार किया गया और अंत में आयोजन स्थल को चिन्हांकित कर लिया गया। आयोजन में लगभग 500 व्यक्तियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यह एक चुनौतीपूर्ण तथा वृहत आयोजन होने की सभी संभावनों पर विचार किया गया। आज की बैठक में डा. बी.के. शर्मा, रामस्वरुप शर्मा, विनोद शर्मा सहित परिवार के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे। आयोजन के खर्च आदि को लेकर भी विचार विमर्थ किया गया । जिसमें एडवोकेट अरविंद शर्मा ने अपनी ओर से दस हजार रुपये, शैलेन्द्र शर्मा ने भी दस हजार रुपये और अजय शर्मा( राजू ) ने ग्यारह हजार रुपये सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की । सभी परिवार से आनुपातिक रुप में सहयोग राशि लिए जाने का निर्णय किया गया । बैठक में बिंदुवार चर्चा करते समय पूर्व में हुई बैठकों के प्रारुप की जानकारी शैलेन्द्र शर्मा ने दी ।

इस आधार पर कुछ प्रमुख समितियों का गठन किया गया , समिति के अध्यक्ष के रुप में ई. शैलेन्द्र शर्मा का मनोनयन करते हुए उन्हे आगे की सभी गतिविधियों के लिए अधिकृत किया गया । वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन के बिना कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित नहीं की जा सकती इसलिए मार्गदर्शक मण्डल में डा. अशोक शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, डा. बीके शर्मा, रामस्वरुप शर्मा और विनोद शर्मा को सादर स्थान प्रदान किया गया । मुख्य आयोजन के लिए एक प्रशासनिक समिति बनाई गई जिसके संरक्षक- डा. अशोक शर्मा एवं श्री कृष्णा शर्मा होंगे जबकि अध्यक्ष- शैलेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष- राहुल शर्मा एवं संदीप शर्मा , सचिव- राजेश शर्मा ,सह सचिव- प्रमोद शर्मा,और कोषाध्यक्ष के रुप में अरविंद शर्मा की जिम्मेदारी तय की गई। आयोजन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के लिए भी कुछ उपसमितियां गठित की गई जिसमें पंजीयन समिति – संजय शर्मा, नीरज शर्मा, भोजन व्यवस्था समिति -प्रवीण -रवीन्द्र शर्मा, पंडाल निर्माण समिति- नवीन शर्मा, संदीप शर्मा, स्वागत समिति- किशोर शर्मा, प्रकाश शर्मा मंच सज्जा-कुर्सी टैबल, पुष्पहार- रजत शर्मा, संजीव शर्मा, समीर शर्मा , वाहन पार्किंग व्यवस्था समिति – समीर शर्मा, दीपक शर्मा , मंच संचालन – प्रमोद शर्मा, अनुभव शर्मा, मीडिया व्यवस्था समिति – प्रदीप शर्मा, राहुल शर्मा।

आज की इस बैठक में महिला सदस्यों की उपस्थिति नहीं थी इसलिए यह तय किया गया कि वे इस पर अपनी एक बैठक आयोजितकर इन समितियों में महिला समिति के सदस्यों को नामांकित करें और अपनी सुझाव एवं सलाह के आधार पर अन्य समितियों का निर्धारण भी करें, विशेषकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिला समिति के कंधों पर सौंपने का सुझाव आया जिसे सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया यह बताया गया कि उपरोक्त गठित सभी समितियां अनंतिम है , इनका गठन आज उपस्थित सदस्यों और उनके उपस्थित प्रतिनिधियों से प्राप्त सहमति के आधार पर किया गया है। अगली बैठक मे इन समितियों में और भी नाम जोड़े जाएगें ताकि आयोजन की सफलता सुनिश्चित की जा सके।

यहां पर उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गौरहा परिवार की ओर से एक पत्रिका प्रकाशित की जाती है जो बिलासपुर ईकाई प्रकाशित करती है इसके लिए इस बार भी पूरा प्रयास रहेगा, समस्त गौरहाजन अपनी रचनाएं प्रमोद शर्मा को 30 अक्टूबर तक भेज सकते है, प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम भी इस दौरान आयोजित किया जाता है, इसमें समाज के प्रतिभावान चेहरे सम्मानित किए जाते हैं, इस परम्परा को जारी रखते हुए इस बार भी कुकेरा परिवार के प्रतिभावान चेहरों की पहचान करके उनका सम्मान करने का निर्णय लिया गया है इसके लिए एक सूची बनाई जाएगी।

error: Content is protected !!