सड़क हादसा : आपस में टकराई दो बाइक, मौके पर हुई दो लोगों की मौत; एक गंभीर रूप से हुआ घायल
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नेशनल हाईवे पर ग्राम तिवरैया व कठिया के बीच सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ये दोनों अलग-अलग बाइक पर सवार थे। दोनों बाइक आपस में टकराई, जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई व एक अन्य घायल है। हादसे की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली थाना बेमेतरा से मिली जानकारी के अनुसार, संतु राम चक्रधारी उम्र 35 निवासी ग्राम लावार, थाना सिमगा व तुलेश्वर पाल उम्र 22, निवासी ग्राम गीतापुर, जिला बेमेतरा दोनों अलग-अलग बाइक में थे। ये दोनों अपने घर जा रहे थे। इन दोनो की बाइक आपस में टकरा गई, मौके पर दोनों की मौत हो गई। जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय बारिश हो रही थी।
आसपास से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रात के समय बेमेतरा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में आते तक संतु राम चक्रधारी व तुलेश्वर पाल की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव का पोर्टमार्टम किया जा रहा है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।