ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, आम्रपाली बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बिसरख थाना क्षेत्र की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची है। इस हादसे में 4 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया हैं।
बताया जा रहा है कि बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी एक मूर्ति के पास आम्रपाली ड्रीम वैली बिल्डर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान अचानक लिफ्ट काफी ऊंचाई से नीचे गिर गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं, किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
इस घटना में मरने वालों में वहां काम करने वाले मजदूर शामिल हैं। मारे गए मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं।