December 24, 2024

BJP के परिवर्तन यात्रा की बस में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला

cg-mahtari

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतने के लिए बीजेपी जन परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इसी यात्रा के दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें सियासत गरमाने लगी है।

दरअसल, बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दौरान यात्रा में प्रयुक्त किए गए बस की सीढ़ी में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोल रही है। परिवर्तन यात्रा बस में छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगी है। जिस पर कांग्रेस का कहना है चढ़ते समय पैर से छत्तीसगढ़ महतारी फोटो टच हो रहा है। जो छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है। इसी मामले पर कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने कहा, कि BJP को छत्तीसगढ़ महतारी से प्रेम नहीं है। BJP को महतारी से नहीं खजाने से मतलब है। BJP ने परिवर्तन यात्रा भी हमसे चुराया है।

error: Content is protected !!