December 23, 2024

CG VIDEO – G20 Summit : बैठक में शामिल होने पहुंच रहे विदेशी मेहमान, छत्तीसगढ़ी संस्कृति के साथ राजकीय गमछा पहनाकर डेलीगेट्स का किया जा रहा स्वागत

RPR-G20

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग (G20 Framework Working Group) में हिस्सा लेने दुनिया भर से प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. रायपुर एयरपोर्ट में विदेशी मेहमानों के पहुंचते ही रेड कार्पेट बिछाकर उनका स्वागत किया जा रहा है. डेलीगेट्स को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा पहनाकर और राऊत नाचा से स्वागत किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग देश से डेलीगेट्स आ रहे हैं. आज दिनभर डेलीगेट्स का आने जाने का सिलसिला लगा रहेगा. नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत 16 देशों के डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर रिसोर्ट मेफेयर तक अनेक देशों के फ्लैगस लहरा रहे हैं. बैठक को लेकर नवा रायपुर को दुल्हन की तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति से सजाया गया है.

बता दें कि रायपुर में जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग (G20 Framework Working Group) 18 सितंबर से 19 सितंबर तक रखी गई है. इस बैठक में 16 देशों के डेलीगेट्स अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

error: Content is protected !!