CG VIDEO – नोटों की गड्डी के सामने बैठे दिखे कांग्रेस MLA, राजनीति में मची खलबली, सोशल मीडिया पर…
रायपुर। कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के सामने रखी नोटों की गड्डी का वीडियो वायरल हो रहा. जिसका वीडियो भाजपा नेता ओपी चौधरी ने शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है. ओपी चौधरी ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए CBI को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी? हालांकि, वीडियो को लेकर कांग्रेस विधायक ने अपना पक्ष रखते हुए सफाई दी है.
आगे ओपी चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि, ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव. अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में प्रस्तुत करते हैं. विधायक बनने से पहले वे गरीब थे भी. प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहते भी हैं. बाप-दादा और खुद बैल चराते भी थे, जैसा कि वे खुद भी दावा करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिये सामने रखे नोटों की गड्डी. कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गई है. पूरे कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को पूरे 5 साल जमकर लूटा है.
ओपी चौधरी ने यह भी कहा कि, पूरे छग में माफिया राज चल रहा है. भ्रष्टाचार की संस्कृति उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने बोया है. छग को लूटने का काम किया है, गांधी परिवार के एटीएम बनाने का काम किया है. महादेव एप में 50 लाख लोगों को जोड़कर खेल खेलने का काम किया गया. साथ ही ओपी चौधरी ने वायरल वीडियो पर कांग्रेस से तीन सवाल किया.
1.राज्य सरकार को सवाल करना चाहता हूं किस उस वीडियो को स्वीकार करेगी?
2.सीबीआई को जांच के लिए वीडियो सौंपेगी?
3.क्या अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या फिर मुझपर फिर एफआईआर करेंगे?
कांग्रेस विधायक ने बताया षड्यंत्र
चन्द्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने अपना पक्ष रखते हुए वायरल वीडियो को षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा, पैसे के ऊपर मेरा ध्यान नहीं था मैं तो ख़ाली बैठा हूं. वीडियो डालने वाले बता सकते हैं, उद्देश्य क्या है. कुल मिलाकर चाह रहे है ऐसा वीडियो मुझसे जोड़ा जाए. मैं गरीब का बेटा हूं, गाय भैंस चराने वाला हूं. मैने मेहनत मजदूरी की है.
आगे उन्होंने कहा, गरीब का बेटा विधायक बना है तो बड़े लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. वो सोचते हैं ग़रीब का बेटा विधायक कैसे बन गया, इसलिए षड्यंत्र करते हैं. कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद भी मेरे बारे में वीडियो वायरल किया गया था. वीडियो वायरल करने वाले बताए किस उद्देश्य से किया गया है. किसी महल के सामने राम कुमार यादव खड़ा हो जाए तो महल मेरा हो जाएगा क्या. विधायक बना हूं तो जनता के आशीर्वाद से बना हूं. मेरे ग़रीब की छवि को ख़राब नहीं कर सकते.