December 23, 2024

रायगढ़ एक्सिस बैंक में करोड़ों की लूट, नकाबपोश लुटेरों ने मैनेजर पर चाकू से किया हमला फिर वारदात को दिया अंजाम

RGR

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में फिल्म की तर्ज पर एक्सिस बैंक के मैनेजर से लूट की वारदात हुई है। सुबह लगभग नौ बजे बैक के अंदर नकाबपोश घुसकर लुटेरे ने बैंक के मैनेजर पर चाकू से वार किया और रुपये लूटकर भाग गया। कितनी राशि गई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। त्योहारी सीजन होने से राशि के लाखों में होने की चर्चा है। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी और टीआई, साइबर सेल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी करते हुए अपराधियों की पतासाजी शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कुछ सीसीटीवी कैमरा के तकनीकी दिक्कतों के चलते बंद होने की बात सामने आई है। रायगढ़ एक्सिस बैंक में लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है।

बताया जा रहा है कि 5 से 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान सभी आरोपियों ने बैंक के अंदर घुसे। जिसके बाद बैंक में मौजूद ग्राहकों को कमरे में बंद कर दिया। ​बैंके में मौजूद मैनेजर को चाकू से हमला किया गया। जिसके बाद डकैत रकम लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मामला, रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना का मामला है। हांलकि बैंक से कितनी रकम गायब हुई। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि लगभग पांच करोड़ रुपए की डकैती हुई है। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस की टीम बैंक पहुंची हुई है और बैंक मैनेजर को अस्पताल में भर्ती करवाकर मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!