December 23, 2024

खबर का असर : DEO-BEO सस्पेंड; शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, जिला शिक्षा अधिकारी व बीईओ को किया गया निलंबित

khabar ka asar

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे आरंग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलंबित कर दिए गए हैं। एक बार फिर जनरपट डॉट काम की खबर का बड़ा असर हुआ है. आरंग विकासखंड शिक्षा अधिकारी एनपी कुर्रे को वित्तीय कार्य में अनियमितता, अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर व्याख्याता का कार्यालय अटैच , स्कूल में अनुपस्थित शिक्षिका को वेतन देने जैसे गंभीर विषय में दोषी मानते हुए स्कूली शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की है. वहीं काम में लापरवाही बरतने पर सुरजपूर डीईओ को भी निलंबित किया गया है।

बता दें कि जनरपट डॉट काम आरंग बीईओ के कारनामों को लगातार उजागर करता रहा, जिसके चलके आज आरंग बीईओ को निलंबित किया गया है. दरअसल, बीईओ एन.पी. कर्रे को कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर काम करने के चलते लोक शिक्षण संचालनालय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस पर बीईओ ने दो अलग-अलग मामले में नोटिस का जवाब दिया, जो संतोषप्रद नहीं रहा।

बता दें कि बीईओ द्वारा व्याख्याता को अपने कार्यालय में अटैच करने और कई महीने से अनुपस्थित होने के बाद भी सहायक शिक्षक को वेतन देने समेत कोई कार्रवाई ना करने का मामला सामने आया था. जिस पर जनरपट डॉट काम ने खबर चलाई थी. इस पर विभाग ने बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

error: Content is protected !!