January 11, 2025

CG : यूपी पुलिस पर मारपीट का आरोप, लोगों ने किया थाने का घेराव, पुलिस की गाड़ी पर भी तोड़फोड़, जानिए पूरा मामला…

AMBIKA-1

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में डकैती मामले की जांच करने आए उत्तरप्रदेश पुलिस व मणिपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा के लोगों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. मोहल्लेवासियों ने यूपी पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मणिपुर थाने का घेराव कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मौके पर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी पहुंचे हैं.

बता दें कि उत्तरप्रदेश के इटावा पुलिसकर्मी डकैती की जांच कर रहे थे. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच को लेकर विवाद हुआ. मणिपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा के साहू परिवार ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

5 से 6 जवान क्राइम ब्रांच के जवान होने का हवाला देते हुए सीसीटीवी फुटेज जांच करने की बात कही. इस दौरान उत्तरप्रदेश पुलिस व मोहल्ले वासियों के बीच झड़प हो गई. इसकी सूचना पर मौके पर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मी पहुंचे हैं. बताया जा रहा कि कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ किया है.

error: Content is protected !!