December 23, 2024

CG : ओवरटेक करते समय सड़क से उतरी स्कूल बस, चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला…

school-bus

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तेज रफ्तार स्कूल बस ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. दुर्घटना के समय बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है.

जानकारी के अनुसार, जिले के कांसाबेल के ग्राम पंचायत हथगड़ा के पास बच्चों को लेकर जा रही डीएवी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, दुर्घटना के समय कुछ बच्चे खिड़की से बाहर छिटककर नीचे जा गिरे. बारिश की वजह से जमीन के गीला होने से बच्चों को चोट नहीं आई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक स्कूल बस को तेज गति से चला रहा था. ओवरटेक के दौरान सड़क से नीचे उतर गई, और जमीन के गीला होने की वजह से फंस गई. घटना को देखते हुए आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बस से बच्चों को सुरक्षित निकाला, वहीं ट्रैक्टर की मदद से बस को सड़क पर वापस लाया गया.

error: Content is protected !!