BJP के युवा नेता ने बाथरूम में खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में सामने आई ये वजह
नईदिल्ली। साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में बीजेपी के युवा जिला महामंत्री ने खुदकुशी कर ली। बीजेपी नेता करण बांका ने अपने पीएसओ के पिस्टल लेकर अपने आपको गोली मारी। दरअसल, पुलिस को पहले सूचना मिली थी कि करण बंका बाथरूम में फिसल गए और उनके सिर में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, जब पुलिस की टीम मैक्स अस्पताल पहुंची तो पता चला कि करण ने बाथरूम में खुद को गोली मार ली है।
मैक्स हॉस्पिटल में था भर्ती
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस पिस्टल का इस्तेमाल करण ने खुदकुशी के लिए किया है वो उनके पीएसओ की थी। जांच के दौरान ये भी पता चला कि करण इन दिनों पैसों की तंगी से गुजर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार देर रात उन्हें एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि दोपहर करीब 12:30 बजे करण बंका बाथरूम में फिसल गए, जिससे उसके सिर में चोट लग गई है। इसके बाद उन्हें मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में भर्ती कराया गया।
लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ स्टाफ के साथ अस्पताल पहुंचे। पता चला कि करण को गोली लगी थी, जो उसने अपने बाथरूम में खुद को मारी थी। डीसीपी ने कहा कि गोली का दाहिनी ओर प्रवेश घाव था और बाईं ओर निकास घाव था। घटना में लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया गया था, जो उसके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) दिनेश का था। शुरुआती जांच में पूछताछ से पता चला है कि करण राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल था। डीसीपी ने कहा कि हाल के दिनों में वह वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहा था और अपने परिचित लोगों से पैसे मांग रहा था। डीसीपी ने कहा कि शनिवार को करण ने दम तोड़ दिया। इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।