December 22, 2024

CG : सेंट्रल GST का छापा; 3 गोदामों में दी दबिश, करोड़ों का माल जब्त, व्यापारियों में मचा हड़कंप

image-10-9

रायपुर। सेंट्रल GST ने राजधानी रायपुर के विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के गोडाउन पर शिकंजा कसा है. करोड़ों का माल जब्त हुआ है. रॉवाभाठा स्थित 3 गोदामों में टीम ने दबिश दी है. भारी मात्रा में साड़ियां, सायकल समेत फ्लैश लाइट जब्त की गई है. छापेमारी से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.

केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर रायपुर मुख्यालय के अधिकारियों ने रायपुर शहर स्थित विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के गोडाउन में कार्रवाई की. बता दें कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर रायपुर कमिश्नरेट के आयुक्त मोहम्मद अबू समा के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया, जिनका नेतृत्व अधीक्षक राजेश रंजन द्वारा किया गया, जिनके द्वारा कल दोपहर से जांच शुरू कर देर रात तक की गई. जानकारी के आधार पर सेंट्रल GST के अधिकारियों ने भनपुरी स्थित दो गोडाउन एवं रावाभाटा स्थित एक गोडाउन का औचक जांच और निरीक्षण किया जो परिवहन और लॉजिस्टिक फर्मों के स्वामित्व में थे, जहां पाया गया कि गोडाउन का इस्तेमाल विभिन्न ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल जैसे साडी, साइकिल इत्यादि के भंडारण के लिए किया जा रहा था.

माल के संबंध में जब सम्बंधित ट्रांसपोर्टरों से पूछताछ की गई तो वे कुछ भी संतोषजनक बता पाने में असमर्थ रहे कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा माल का भंडारण किस मकसद से किया जा रहा था. इसके अतिरिक्त ट्रांसपोर्टर गोडाउन में रखे माल के सम्बन्ध में उचित दस्तावेज जैसे वैध eway बिल भी प्रस्तुत नहीं कर सके. कथित तौर पर माल पिछले चार महीनों से गोदामों में रखा हुआ था. पूछे जाने पर गोदाम मालिकों ने बताया कि उक्त माल का परिवहन उन्ही के द्वारा किया गया था, हालांकि वे उक्त माल के वास्तविक मालिकों की पहचान करने में असमर्थ थे.

ऐसी स्थिति में अधिकारियों द्वारा की गई विवेचना के आधार पर ऐसे सभी माल को जब्त कर नियमानुसार मामला पंजीबद्ध किया गया. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभाग को चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए बांटे जाने वाली वस्तुओं पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए थे. इस क्रम में सेंट्रल GST द्वारा eway बिल चेकिंग के माध्यम से अब तक कई मर्तबा माल की धर पकड़ की गई जिसका परिवहन बिना बिल/eway बिल के साथ किया जा रहा था जिसका कुल मूल्य लगभग 1 करोड़ रूपए था. इस प्रकार ऐसी संभावनाओं को नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता कि गोडाउन में पाए गए माल जैसे साडी, साइकिल इत्यादि का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाना तय किया होगा. इस पहलू पर भी अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.

रावाभाटा स्थित गोडाउन में भारी मात्रा में सोलर फ़्लैश लाइट भी पाई गई, जिसके बारे में पूछे जाने पर सम्बंधित ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उक्त माल को सम्बंधित खरीददार को सौंपा जाना है. अधिकारियों द्वारा उक्त माल पर भी निगरानी रखी जा रही है. कल हुई कार्रवाई में, सीजीएसटी अधिकारियों ने पाया कि माल को गोदाम में सूरत, लुधियाना एवं दिल्ली में स्थित आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त किया गया परन्तु माल को गंतव्य तक न पहुंचाकर पिछले 4 माह से गोडाउन में रख लिया गया. प्रारंभिक जांच में माल का अवमूल्यन होना भी पाया गया.

error: Content is protected !!