ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन ने जिला अस्पताल में किया फल वितरण
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन द्वारा जिला अस्पताल में फल वितरित की गई। उक्त जानकारी दावतें इस्लामी के ज़िम्मेदार शहज़ाद अत्तारी ने दी। उन्होंने बताया की गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन ने ईद मिलादुन्नबी और नबी ए पाक पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्म दिन के मौके पर हास्पिटल में मरीज़ो को फल वितरित किया। इस मौके पर दावतें इस्लामी के ज़िम्मेदार शहज़ाद अत्तारी शाहिद अत्तारी फारूक रज़ा सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।