November 23, 2024

CG – राजधानी में यहाँ मिलता है सिर्फ 20 रुपए में भरपेट भोजन, नो प्रॉफिट प्रोजेक्ट बनी लोगों की पहली पसंद….

रायपुर। देश में एक तरफ सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. महंगाई के इस दौर में 20 रुपए में नाश्ता भी मिल पाना मुश्किल होता है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ की राजधानी के VIP रोड स्थित श्रीराम मंदिर में मात्र 20 रुपए में भरपेट भोजन मिलता है. यहां अन्न प्रसादम् केंद्र यानी भोजनालय की स्थापना मंदिर परिसर में ही की गई है. इसमें एक वक्त में 400 से 500 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकते हैं. किसी रेस्टोरेंट की तरह ही यहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. यहां पहुंचने वाले ज्यादातर लोग नौकरीपेशा और बैचलर हैं.

इस अन्न प्रसादम केंद्र यानी भोजनालय के थाली में बगैर लहसुन-प्याज की एक सब्जी, रोटी, दाल और चावल परोसी जाती है. यहां हर दिन एक समय पर 500 से 700 लोग भोजन करते हैं. यानी दोनों टाइम में लगभग 1500 लोगों को यहां सस्ता भोजन परोसा जा रहा है. भोजन बनाने के लिए बाहर से रसोइए बुलवाए गए हैं. रसोई में रोटी मशीन लगी हुई है, जो चंद मिनट में सैकड़ों रोटियां निकालती है. सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 7.30 बजे से रात 10 बजे तक यह भोजनालय खुला रहता है.

VIP रोड के श्रीराम मंदिर में चल रहा भोजनालय मंदिर समिति का नो प्रॉफिट प्रोजेक्ट है. इससे मंदिर समिति को किसी तरह का मुनाफा नहीं है. मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि किसी को सस्ते दर पर भोजन करवाना एक धर्मार्थ का काम है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति ने भोजनालय की शुरुआत की है. मंदिर समिति ने भोजनालय में व्यवस्था की है कि अगर आपका या आपके किसी परिजन का जन्मदिन है तो उस दिन आप समिति के कार्यालय में संपर्क कर जितने लोगों को भोजन करवाना चाहें उनकी राशि जमा करवा सकते हैं. जन्मदिन पर परोसे जाने वाला भोजन भी खास होता है. इसमें पूरी, सब्जी और मीठा परोसा जाता है.

error: Content is protected !!