December 23, 2024

CG VIDEO : एक दूसरे से चिपक कर गाड़ी चलाना कपल को पड़ा भारी, पुलिस ने काट दिया इतने हजार का चालान

BeFunky-design-61-1-1

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्टील सिटी भिलाई में एक बार फिर बाइक पर रोमांस करते हुए कपल का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया है. वायरल वीडियो में जिस बाइक पर युवक और युवती सवार थे, उसके नंबर के आधार पर खोज की गई और उनके पेरेंट्स को बुलाकर ट्रैफिक पुलिस ने 4 हजार रुपये का चालन भी काट दिया.

बता दें कि गुरुवार रात बाइक की टंकी पर उल्टे बैठकर एक कपल सेंट्रल एवेन्यू की सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहा था. किसी ने इनका वीडियो वायरल कर दिया और वह वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. पुलिस ने लड़के और लड़की के पेरेंट्स को भी थाने बुलाया और फटकार लगाई.

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है. इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. कभी स्टंट बाजी तो कभी चलती गाड़ी में रोमांस. इस सभी मामलों पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर चुकी है.

error: Content is protected !!