January 8, 2025

Chandra Grahan in India : चंद्र ग्रहण को देखना है LIVE, तो फटाफट नोट कर लें टाइमिंग और जान लें तरीका

CHANDRAGRAHAN

नईदिल्ली। How to watch Chandra Grahan Live in India: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) आज शनिवार 28 और 29 अक्‍टूबर की मध्‍य रात्रि को लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण को वैज्ञानिक रूप से खगोलीय घटना माना जाता है. ये ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा. जब भी चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण लगता है, तो लोग उसे लाइव देखना चाहते हैं. आपके भी मन में ऐसी कोई इच्‍छा है, तो नोट कर लीजिए ग्रहण की टाइमिंग और इसे लाइव देखने का तरीका.

भारत में चंद्र ग्रहण की टाइमिंग (Time of Lunar Eclipse in India)

आज लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत के अधिकांश शहरों में देखा जा सकेगा. ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. भारत में ग्रहण की शुरुआत रात 01:05 बजे से होगी और इसका मोक्षकाल रात 02:24 बजे होगा. भारत में चंद्र ग्रहण का सबसे ज्यादा असर रात 01:45 मिनट पर होगा. इस समय चंद्रमा का 12 प्रतिशत हिस्सा पृथ्वी की छाया से ढक जाएगा. राजधानी दिल्ली में चंद्र ग्रहण आसमान में दक्षिण-पश्चिम में दिखाई देगा. खगोल विज्ञान गाइड इन द स्काई के अनुसार, दिल्ली में सबसे बड़े ग्रहण के समय चंद्रमा क्षितिज से करीब 62 डिग्री ऊपर होगा. भारत के अलावा ये ग्रहण एशिया, रूस, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, अंटार्कटिका और ओशिनिया आदि जगहों पर भी दिखाई देगा.

चंद्र ग्रहण को कैसे देखें लाइव (How to watch Lunar eclipse 2023)

चंद्र ग्रहण को आप खुली आंखों से भी देख सकते हैं. बता दें कि चंद्र ग्रहण को देखने के लिए विभिन्न प्रकार के खगोलीय दूरदर्शी का उपयोग किया जाता है. लेकिन अगर आप इसे खुली आंखों से भी देखें तो कोई नुकसान नहीं होता. लेकिन कुछ लोग इसे और नजदीक से देखने के लिए दूरबीन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसकी भी एक तकनीक है. आप जब ग्रहण को दूरबीन से देखेंगे तो ध्यान रहे इसका सेटअप आपको किसी अंधकार वाली जगह पर करना होगा.

यहां देख सकते हैं लाइव स्‍ट्रीमिंग (Chandra grahan Live Streaming)

कई जगहों पर टेलिस्कोप के माध्यम से लोगों को चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई जाएगी. इसे आप रात में घर पर अपने बेड पर बैठकर आराम से देख सकते हैं. लाइव स्‍ट्रीमिंग के लिए आपको NASA के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक https://www.youtube.com/@NASA पर क्लिक कर सक‍ते हैं. इसके अलावा TimeandDate.com की वेबसाइट और इसके यूट्यूब चैनल पर आप चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. साथ ही ‘Royal Observatory Greenwich’ के यूट्यूब चैनल पर भी इस चंद्र ग्रहण को लाइव देखा जा सकता हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!