December 25, 2024

कोबरा के जहर का नशा, विदेशी लड़कियों संग पार्टी! मुसीबत में Bigg Boss विनर Elvish Yadav

ELVISH YADAV

नई दिल्ली। Elvish Yadav FIR: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव मुसीबत में आ गए हैं। यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा में मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने पांच सपेरे गिरफ्तार किए हैं। उनके पास से पांच कोबरा और कुछ पॉइजन बरामद हुए हैं। सपेरों का कहना है कि वो एल्विश यादव को स्नेक बाइट सप्लाई करते थे। इसके अलावा उनपर और एल्विश के साथियों पर नोएडा में रेव पार्टी का भी आरोप लगा है।

रेव पार्टी में आती हैं विदेशी लड़कियां

दरअसल मेनका गांधी की ओर से संचालित संस्था पीएफए के एक अधिकारी को नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउस में सांपों के जहर से रेव पार्टी की सूचना मिली थी। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया था एल्विश यादव इन फार्म हाउस में वीडियो शूट कराते हैं और रेव पार्टी की जाती है, जिसमें विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता है।

ऐसे दबोचे गए आरोपी

उनका आरोप है कि एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया और नोएडा में रेव पार्टी करने और नोएडा में रेव पार्टी करने सांपों के जहर का इंतजाम करने के लिए कहा है। कहा गया कि एल्विश ने अपने एजेंट राहुल का नंबर दिया और उसका नाम लेकर बात करने के लिए कहा है। जब राहुल से बात की गई तो वह बात करने के लिए तैयार हो गया। राहुल ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को सेक्टर 51 के सेवरोन होटल में पहुंचने की बात की। इधर पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई। जिसके बाद सभी आरोपियों को दबोच लिया गया।

टेम्टेशन आईलैंड को लेकर चर्चा में हैं एल्विश

वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल एल्विश यादव जियो प्लेटफॉर्म के नए रियालिटी शो ‘टेम्टेशन आईलैंड’ को लेकर चर्चा में हैं। वह यूट्यूब अभिषेक मल्हान के साथ शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। वहीं, वह लगातार नए म्यूजिक एलब्म को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल में ही उनका उर्वशी रौतेला और फिर मनीषा रानी के साथ गाना रिलीज हुआ था।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!