December 25, 2024

छत्तीसगढ़ : CM भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा – फिर झूठ परोस कर चले गए प्रधानमंत्री

BHUPESH BAGHEL

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ लगातार धुंआधार प्रचार कर रहे. आज 4 विधानसभा में चुनावी सभा लेंगे. सीएम बघेल ने कहा, कल प्रधानमंत्री आए और झूठ परोस कर चले गए. पीएम ने कहा कि कांग्रेस और विकास का छत्तीस का आंकड़ा है. छत्तीसगढ़ की आर्थिक सुधार उन्हें दिखाई नहीं देती, 74% लघु वनोपज की खरीदी छग में होती है, वह नहीं दिखाई देता. उनके विकास की कमाई कुछ और है और अडानी जी की कमाई कुछ और है.

सीएम ने कहा, मोदी ने कई वादे किए लेकिन पूरे नहीं किए. झूठ का पुलिंदा हर चुनाव में लेकर आते हैं. बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री पर हमलावर वाले सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की घबराहट है क्योंकि कांग्रेस की सरकार है. मुख्यमंत्री के नाते मंत्रिमंडल की अगुवाई कर रहा हूं. किसान हमारे साथ है इसलिए हमारे साथ हैं. प्रधानमंत्री अगर पिछड़े वर्ग के हैं तो उन्हें गाली नहीं मिलनी चाहिए. वैसे ही मुझे भी नहीं मिलनी चाहिए, आप जाति जनगणना क्यों नहीं करा रहे, यही डिमांड है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!