December 25, 2024

CG Election 2023 : इस इलाके में सेना के हेलीकाप्टर से मतदान दल रवाना, 7 नवंबर को होगी वोटिंग

voting_team_in_konta_seat

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले की एकमात्र कोंटा विधानसभा, जहां पहला मतदान दल हेलीकाप्‍टर से रवाना हुआ। सुबह 8.30 बजे सेना के एमआई 17 हेलीकाप्‍टर से रवाना हुए। हेलीपेड में सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण पहुंचे हैं।

शनिवार सुबह 4 बजे जिला मुख्यालय के पालिटेक्निक कालेज (स्ट्रांग रूम) से चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी। मतदानकर्मियों को सुबह मतपेटी आवंटित की गई। उसके बाद बसों के माध्यम से पुलिस लाइन हेलीपेड लाया गया, जहां सुबह 8.30 बजे सेना के एमआई 17 हेलीकाप्‍टर से मतदान केंद्र के भेजा गया।

बतादें कि यहां आगामी 7 नवंबर को कोंटा विधानसभा का चुनाव होना है। सीआरपीएफ डीआइजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण हेलीपेड पर मौजूद रहे। मतदानकर्मियों का हौसला अफजाई किया। ज्ञात हो कि नक्सली चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। जिसके मद्देनजर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोंटा विधानसभा के 233 मतदान केंद्र जिसमें 42 मतदान केंद्र के लिए दल को हेलीकाप्‍टर से भेजा जाएगा।

कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि दो हेलीकाप्‍टर से मतदान दल भेजा जा रहा है। दो दिन में 42 मतदान दल को भेजा जाएगा।

error: Content is protected !!