January 1, 2025

CG : पेड़ में फंदे पर अधेड़ की लटकती लाश मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

JASH-CRIME

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बोरसी में सड़क किनारे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की फांसी पर लटकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. लाश को आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों ने देखा जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी. इस दौरान गांव के कोटवार ने पामगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी दी. पेड़ पर लटकी मिली लाश की खबर आसपास के इलाकों में फैलने के बाद मौके पर लोगो की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक आज सुबह बोरसी के गौठान के पास से गुजरने वाली सड़क किनारे एक बाबुल पेड़ पर फंदे से लटकी हुई लाश को युवकों ने देखा. मृतक की शिनाख्त बैठक नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया उसकी उम्र लगभग 40 साल के आसपास की बताई जा रही है.गौरतलब है की दो दिन पहले ही शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के राहौद चौकी के बिलारी गांव में कांजी नाला के पास ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जहां एक युवती की लाश मिली थी. जिसकी शिनाख्त भी अभी तक नहीं हो पाई है.

error: Content is protected !!