BJP पर बरसे CM भूपेश : कहा- जुमलेबाजों पर भरोसा नहीं करना चाहिए, नगरनार नहीं बेचेंगे इसकी क्या गारंटी है?
रायपुर। सीएम भूपेश गरियाबंद के लिए रवाना हो गए हैं. वे अलग-अलग विधानसभा में आयोजित सभा में शामिल होंगे. इससे पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज बिंद्रानवागढ़, राजिम, नगरी, सिहावा, उसके बाद धमतरी कुरुद विधानसभा का दौरा है. कल सभी विधानसभा में लोगों में जबरदस्त उत्साह था. सभी लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार बैठे हैं.
सीएम ने कहा कि विधेयक को रोकने पर चीफ जस्टिस ने जो टिप्पणी की है वो बहुत गंभीर है. पंजाब, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ में भी एक दर्जन बिल अटके पड़े हैं. ये राजभवन में अटका हुआ है. भारतीय जनता पार्टी राज्यपाल राजभवन के माध्यम से सब कुछ कंट्रोल करना चाहती है. ये प्रजातंत्र के लिए नुकसानदायक है.
सीएम ने अमित शाह द्वारा रोड शो में दिए बयान को लेकर कहा कि विष्णुदेव साय आदिवासी नेता हैं उसको आदिवासी दिवस के दिन पद से मुक्त किये थे. कद जीरो कर दिए थे. इनकी बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. अमित शाह ने कहा नगरनार नहीं बेचेगा इसकी क्या गारंटी है. नगरनार बेचने वाली सूची में हैं. ये सब चुनाव के लिए जुमलेबाजी है और BJP में जुमले बाज लोग हैं. इनकी बातों पर छत्तीसगढ़ की जनता विश्वास नहीं करती है. पहले देख चुके हैं. दरअसल, अमित शाह जहां जा रहे हैं वहां प्रत्याशियों को कह रहे हैं आप जीत के दिखाओ आपका कद बढ़ा देंगे इस सवाल पर CM ने ये बात कही है.
राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर CM ने कहा पाटन पावन धरती है, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती है, राजनाथ सिंह का स्वागत है आएं अच्छी बात है.