December 26, 2024

CG – लो फिर बढ़ने लगे टमाटर के दाम; रायपुर,नागपुर सहित पूरे विदर्भ में इतना पहुंचा रेट

tomato_1_23

रायपुर/नागपुर। दीपावली के बाद बाजार में टमाटर का रेट हर साल 15 से 20 रुपए के बीच बना रहता है, लेकिन इस साल बारिश होने से स्थानीय किसानों की टमाटर की फसल खराब हो गई है। जिस वजह से छत्तोसगढ़ सहित नागपुरऔर पूरे विदर्भ में खुदरा बाजार में टमाटर 55 से 60 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रहा है। इस बढ़ते भाव से टमाटर प्याज को जोरदार टक्कर देता दिख रहा है। नागपुर से विदर्भ में टमाटर महाराष्ट्र के अन्य इलाकों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक से बिक्री के लिए नागपुर के कलमना मंडी में लाया जा रहा है। लेकिन आवक काफी कम होने की वजह से टमाटर के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं।

मांग की तुलना में आपूर्ति हुई कम
टमाटर व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार हर साल नवंबर महीने में स्थानीय और कुछ जिलों से टमाटर की बड़े पैमाने पर आवक होती है, इससे भाव कम रहते हैं। हालात यह रहते हैं कि टमाटर की खेत में तुड़ाई करके बाजार में लाकर बेचने पर किसानों का ट्रांसपोर्ट खर्च भी नहीं निकल पाता है। इसी वजह से किसानों को ठंड के मौसम में कई दफा टमाटर फेंकने पड़ते हैं। हालांकि इस बार ऐसे हालात नहीं हैं। मूसलाधार बारिश से टमाटर खराब हो गए हैं और मांग की तुलना में आपूर्ति कम हो गई है। वर्तमान में आंध्र और बेंगलुरु से टमाटर बिकने के लिए आ रहे हैं। इसके दाम थोक बाजार में क्वालिटी के अनुसार ₹40 से 45 के आसपास हैं। नागपुरी कलमना मंडी में रोजाना दक्षिण भारत, महाराष्ट्र के औरंगाबाद नगर, सोलापुर से 15 से 16 ट्रक टमाटर की आवक है।

प्याज को टक्कर देता दिख रहा टमाटर
टमाटर का बढ़ता भाव अब प्याज को जोरदार टक्कर देता दिख रहा है। खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 65 से 70 रुपये प्रति किलो अभी भी चल रही है। नई प्याज जो बाजार में आ रही है, खुदरा व्यापारियों का कहना है कि उसमें बहुत सी प्याज खराब आ रही है। अच्छी प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो अब फिलहाल बिक रही है। खुदरा व्यापारियों ने बताया कि पहले यह प्याज ₹80 तक पहुंच गई थी, लेकिन नई प्याज आने के बावजूद इस प्याज की कीमतें खुदरा बाजार में 60 से 70 रुपए पर टिकी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार में प्याज की आवक बढ़ने पर भाव कम होने के असर है।

error: Content is protected !!