झीरम मामले में अरूण साव का CM पर पलटवार.. पूछा ‘जेब में सच लेकर घूम रहे, आखिर किसे बचाना चाहते है?’
रायपुर। झीरम हत्याकांड की जाँच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद प्रदेश की सियासत एम् एकबार फिर से तपिस महसूस की जाने लगी है। सीएम ने जहां अपने ट्वीट में भाजपा पर सवाल उठाये थे तो वही बीजेपी के प्रदेश प्रमुख अरुण साव ने भी इस पर पलटवार किया है। अरूण साव ने कहा सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आया है अब भूपेश बघेल जो लगातार कहते थे झीरम सच मेरे जेब में है, पता नहीं वो किसको बचाने के लिए सबूत जेब में रख कर घूम रहे थे? अब वह बाहर निकलेगा।
गौरतलब है कि झीरम हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए को आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए के उस अपील को खारिज कर दिया जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर को ख़ारिज करने की मांग की थी। अब इस मामले की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस कर सकेगी। कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रदेश की पुलिस इस पूरे मामले की जाँच करे वह इस मामले में दखल नहीं देंगे।